
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन 8 अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के पार्षद श्री अर्जुन यादव ने नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और अन्य सम्बंधित जोन 8 अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड का निरीक्षण किया |
वार्ड पार्षद अर्जुन यादव सहित जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने अन्य सम्बंधित जोन 8 अधिकारियों की उपस्थिति में संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला घनश्याम नगर एवं वन्डरलैंड पार्क इंद्रप्रस्थ का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पटवा समाज भवन का निरीक्षण किया और सफाई कार्य करवाने सहित अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने, अनुबंधित सिविल कार्य ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश देकर विकास कार्य गतिमान कर शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों दिए. वार्ड पार्षद सहित निरीक्षण के दौरान जोन 8 जोन कमिश्नर ने सभी प्रगतिरत विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने निर्देश दिए |