जोन-9 जल विभाग की तत्पर कार्रवाई : कचना व सड्डू कॉलोनियों में लीकेज मरम्मत, जल आपूर्ति हुई सामान्य

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 के जल विभाग द्वारा कचना स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (पत्रकार कॉलोनी) एवं सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जल आपूर्ति व्यवस्था के निरीक्षण एवं सुधार हेतु त्वरित कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी लीकेज समस्याओं का संधारण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।कचना ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (पत्रकार कॉलोनी) में जल आपूर्ति बोरवेल के माध्यम से की जाती है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक क्रमांक 1, 2, 3, 4 एवं 5 में गंदा पानी आने की शिकायत पाई गई। जांच में सामने आया कि कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड द्वारा लगभग 12 वर्ष पूर्व बिछाई गई 3 इंच की जी.आई. मुख्य पाइप लाइन कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण घरेलू नल कनेक्शनों में गंदा पानी पहुंच रहा था।जल विभाग की टीम द्वारा मौके पर ब्लॉक क्रमांक 4 एवं 5 के पास टूटे हुए नल कनेक्शनों की मरम्मत कर दी गई है, जिसके बाद इन ब्लॉकों में जल आपूर्ति स्वच्छ हो गई है। वहीं ब्लॉक 1, 2 एवं 3 में मुख्य पाइप लाइन एवं नल कनेक्शनों का संधारण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

चूंकि उक्त कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन पुरानी एवं डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था असंतोषजनक है, इसलिए कॉलोनी में **नवीन पाइप लाइन एवं नई वितरण व्यवस्था हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया गया है।

इसी प्रकार सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 3, 5 एवं 8 में भी जोन-9 जल विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां भी हाउसिंग बोर्ड द्वारा 12 वर्ष पूर्व बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन के जर्जर होने के कारण घरेलू नल कनेक्शनों में गंदा पानी आने की समस्या सामने आई। निरीक्षण के दौरान पाए गए सभी लीकेज का तत्काल संधारण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करा दिया गया है।

नगर निगम जल विभाग द्वारा कचना ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (पत्रकार कॉलोनी) एवं सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की गुणवत्ता का लगातार परीक्षण किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *