उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत, 152 मतों से सुदर्शन रेड्डी पर विजय : INDIA गठबंधन को करारी हार

नई दिल्ली (वनांचल न्यूज़) | एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की. इंडिया गठबंधन की हार हो गई है. विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त मिली, उन्हें 300 वोट मिले हैं.NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया |

सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं. NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दावा किया गया कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की.उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी. लेकिन, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही. इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे NDA उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया |

9 सितम्बर को हुए चुनाव में 767 सांसदों ने वोट डाले. इसमें से 15 वोट अमान्य रहे | इस चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान देने का अधिकार था | विपक्षी दलों से मिले 14 वोट एनडीए के लिए बड़ी कामयाबी है | क्योंकि 15 वोट अमान्य हो गए और 14 वोट विपक्षी दलों से एनडीए को मिलने से विपक्ष को घाटा हो गया |एनडीए के पास अपने सांसदों के आंकड़े के साथ-साथ कुछ क्रॉस वोटिंग का लाभ भी मिला | एनडीए की कुल संख्या 427 थी, इसमें वायएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों के जोड़ से 438 हो गए | इसके अलावा, 14 अतिरिक्त वोट क्रॉस वोटिंग के जरिए सीपी राधाकृष्णन के खाते में गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *