“विजयी भव” कार्यक्रम के तहत छात्रों को मिली करियर मार्गदर्शन और जागरूकता की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | जिला प्रशासन रायपुर की अभिनव पहल “विजयी भव” के अंतर्गत शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक, जिम्मेदार और आत्मविश्वासी बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा छात्रों को करियर मार्गदर्शन, गुड टच-बैड टच की जानकारी, नशा एवं डिजिटल ड्रग्स के दुष्प्रभाव, पोक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा तथा ट्रैफिक अवेयरनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सही करियर दिशा चुनने, नशामुक्त और सुरक्षित जीवन जीने, साइबर अपराधों से बचाव करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन और सुरक्षित व्यवहार अपनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जागरूकता और सही मार्गदर्शन ही एक सशक्त और जिम्मेदार समाज की नींव रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *