“उजियार हमर चिन्हारी” में दिखेगी संस्कृति की झलक : कई क्षेत्रों की हस्तियां होंगी शामिल, सामूहिक लोकनृत्य, कर्मा, सुआ, राउत नाचा की देंगे प्रस्तुति

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। छत्तीसगढ़ी भाखा और संस्कृति को संजोने के उद्देश्य से युवाओं की पहल ‘उजियार हमर चिन्हारी के’ का आयोजन 8 नवम्बर शनिवार को टिकरापारा रायपुर स्थित सिध्द हरदेवलाला मंदिर में होगा। उजियार संस्था द्वारा युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ की सभी संस्कृति को उजियार के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी नए कॉन्सेप्ट के साथ उजियार कार्यक्रम के लिए संस्था के युवा तैयारी में लगे हैं।

तीन चरणों में होगा आयोजन उजियार के संस्थापक व संयोजक नागेश वर्मा ने बताया, कार्यक्रम में इस बार 05,06 और 07 नवंबर को प्रथम चरण मे प्रांजल सिंह राजपूत द्वारा लोकनृत्य कार्यशाला, लोक कला प्रदर्शनी जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, किताब कोठी के साथ-साथ धान एवं बांस शिल्प कला की कार्यशाला का आयोजन होगा। यह कार्यशाला रामकुमार पटेल (पाटन आर्ट गैलरी) और चन्द्रप्रकाश(धान कलाकार) द्वारा ली जाएगी। दूसरे चरण में ओपन माइक एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा साथ ही गीत संगीत की प्रस्तुति होगी और तीसरे चरण में सांस्कृतिक संझा में सभी युवा मिलकर सामूहिक लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसमें वे करमा, सुआ, पंथी, राऊत नाचा में थिरकेंगे।

00 विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियाँ होंगी शामिल

उजियार कार्यक्रम में माई पहुना के रुप में पहुना उजियार डाॅ वर्णिका शर्मा, अध्यक्ष छ.ग.बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ राज्य मंत्री दर्जा, पूनम विराट तिवारी, वरिष्ठ लोक गायिका चेतन देवांगन,वरिष्ठ पंडवानी गायक मोहित साहू , फिल्म निर्माता ,निर्देशक तापस चतुर्वेदी, लेखक, विचारक चन्द्रपाल धनगर, समाज सेवक रेणुका सिंह, बस्तर विलेजर , इन्फ्लूनसर राकेश यादव, अभिनेता, कोरियोग्राफर छाया चंद्राकर , लोक गायिका प्रमोद साहू, अंतर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार समेत कई अन्य हस्तियाँ शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *