00 वरिष्ठ प्रचारक श्री सर्राफ को श्रद्धांजलि देने जुटेंगे स्वयंसेवक
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम प्रांत प्रचारक श्री शांताराम सर्राफ जी के देवलोकगमन पर शुक्रवार (19 सितंबर) को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. शाम पांच बजे रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषक सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर जी की विशेष उपस्थिति रहेगी | उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ प्रचारक श्री शांताराम जी सर्राफ का 5 सितंबर को देहावसान हो गया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रांत समेत मध्य क्षेत्र में विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया | उनकी प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में सेवा के कई प्रकल्प सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैँ |
