रायपुर (वनांचल न्यूज़)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर में अद्भुत संगठन शिल्पी, त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ति तथा विश्वविद्यालय के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संभागायुक्त महादेव कावरे ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी सादगी, शुचिता और सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। राष्ट्र निर्माण और संगठन को सशक्त करने में उनका अतुलनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी सामाजिक-राजनीतिक जीवन में शीर्ष नेतृत्वकर्ता होने के साथ-साथ हजारों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और आदर्श रहे। उनका राष्ट्रसेवा का भाव आज भी हमें कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कुलपति श्री कावरे ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी एक महान राष्ट्रवादी चिंतक थे, जिनके आदर्श जीवन और मूल्यों से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित यह पत्रकारिता विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणाकेंद्र बना रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे जी के ग्राम स्वावलंबन के विचारों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सतत मार्गदर्शन में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के गोद ग्रामों की महिलाओं को पैरा एवं फूलों से आर्ट क्राफ्ट निर्माण का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान, धरसींवा विकासखंड तथा सहेली सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, नवागांव के सहयोग से जनसंचार विभाग सभागृह में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
सभा में कार्य परिषद सदस्य प्रभात मिश्र एवं कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र खंडेलवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सौरभ शर्मा, उपकुलसचिव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापकगण डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
