बिलासपुर (वनांचल न्यूज़)।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष रजनीश सिंह के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के डायरी और कलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्रा भी उपस्थित रहे। विमोचन के अवसर पर सिंह ने कहा की कर्मचारियों का संगठन यदि जागरुक रहे तो कार्यालयीन कार्यव्यवस्था सुचारु रुप से संचालित होती है। बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा ने कहा कि बैंक प्रबंधन और कर्मचारी संगठन दोनों समझदारी से मिलकर चले तो संस्था का विकास होता है। संघ के संरक्षक आशीष दुबे ने इस अवसर पर कहा संघ हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहेगा और बैंक को उत्तरोत्तर सफलता की ओर अग्रेसित कराता रहेगा। संघ के अध्यक्ष भागवत प्रसाद यादव ने इस अवसर पर अध्यक्ष रजनीश सिंह, सीईओ प्रभात मिश्रा और उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि बैंक संघ मेरे परिवार के समान है। इस अवसर पर रवि सिंह ठाकुर, सचिव, राजेश पाठक, कोषाध्यक्ष, मनमोहन निषाद, उपाध्यक्ष, किशोर चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, भक्ति ठाकुर, अनुभा मशीह, नेहा शुक्ला, इंदु पटनवार, योगेश पांडे, अभिषेक तिवारी, सुशील चंद्राकर, आशीष सोनी, दीपक साहू, झरोखा चंद्राकर, उमाशंकर यादव और बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने किया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के डायरी और कलेंडर का विमोचन किया
