“रामायण में भातृ प्रेम” विषय पर डॉ. आदित्य शुक्ल का प्रेरक व्याख्यान
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति तथा छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में आज विप्र भवन, समता कालोनी रायपुर में भाईदूज सम्मान समारोह एवं “रामायण में भातृ प्रेम” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की छवि पर पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, अविनाश शुक्ला, नटराज शर्मा, अरुण शर्मा, समाज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा एवं नारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समाज की युवतियों एवं बच्चों ने नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी भाइयों को बहनों द्वारा पारंपरिक विधि से दूज टीका, आरती एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आदित्य शुक्ल (सीईओ – ईरा हेल्थ केयर, वैज्ञानिक एवं साहित्यकार, नई दिल्ली) ने रामायण में लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न और श्रीराम के चरित्रों के माध्यम से भाईयों के मधुर संबंधों व आदर्श भातृ प्रेम पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनके व्याख्यान ने उपस्थितों में विशेष रुचि एवं प्रेरणा का संचार किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा आयोजन में सक्रिय सहयोग देने वाले समाज के सदस्यगणों को भी सम्मानित किया गया।

उक्त आयोजन में श्रीमती विजयादशमी, प्रीति शुक्ला, श्रीमती सरिता तरुण शर्मा, विभा तिवारी, शंजिन्ता शुक्ला, शिवाली, हेमलता, अनामिका, सुषमा, ऋतु, तृप्ति, रानी, रोशनी सहित अनेक समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय शुक्ल (प्रदेश सचिव द्वारा किया गया।
