सभी स्तरों पर शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी : कुलसचिव

दुर्ग (वनांचल न्यूज़)।डाइट दुर्ग अछोटी में आयोजित ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण के समापन अवसर पर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सभी शिक्षकों , विषय व्याख्याताओं को सभी स्तर स्लो लर्नर, मिड लर्नर और फॉस्ट लर्नर के बच्चों को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कराना चाहिए और सीखने के प्रतिफल को दृष्टिगत रखते हुए प्रश्न निर्माण किया जाना चाहिए । आगे कहा वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों का ह्रास,नैतिक शिक्षा की कमी , बच्चों देखी जा रही है इसके भरपाई के लिए सभी शिक्षकों की मौलिक जिम्मेदारी है कि अपने अध्ययन अध्यापन और पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। प्राचार्य पी .सी.मरकले ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रश्न निर्माण करते समय समान अनुपात में अंकों का निर्धारण व महत्वपूर्ण टॉपिकों पर अधिक नम्बर का प्रश्न निर्माण किया जाना चाहिए । डॉ भट्टाचार्य , डॉ नीलम दुबे, डॉ हेमंत साहू सहायक प्राध्यापकों के द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सामान्य मुद्दे,शाला संस्कृति, शाला का शैक्षिक वातावरण, भारतीय संस्कृति एवं ब्लूम टेक्सोनामी पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रशिक्षण के नोडल सत्येन्द्र शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि (सी .पी. डी. ) कंटीन्यूअस प्रफेशनल डेवलपमेंट के तहत पूरे 50 घंटे के प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर्स ने संकाय वार ( कला समूह , विज्ञान समूह वाणिज्य संकाय , कृषि समूह) और विकासखंड वार ( दुर्ग , पाटन, धमधा, बालोद, गुण्डरदेही गुरूर,डौंडीलोहारा,डौंडी ) प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है , इसके उपरान्त संचालक एस.सी. ई .आर. टी. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण चरणवार आयोजित की जाएगी । इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना सिंह सहायक प्राध्यापक के द्वारा की गयी एवम् स्टॉफ सदस्य सुषमा हिरवानी, अनुजा मुरेकर आभा वर्मा ,तृप्ति चंद्रवंशी एवं मास्टर ट्रेनर्स डॉ अनुपम मौर्य , विवेक ध्रुव , निभा रानी , सपना सोनी , रत्ना साहू , संजय भुवाल के द्वारा कुशलता पूर्वक प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *