ROLBOL कम्युनिटी एवं सीजी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का संयुक्त उपक्रम
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | ROLBOL कम्युनिटी और सीजी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 17 अगस्त को वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य संदीप कोचर द्वारा विशेष सत्र “ज्योतिष: जीवन का GPS – मिथक और वास्तविकता” का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ROLBOL सदस्यों, उद्यमियों, पेशेवरों एवं आमंत्रित अतिथियों ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्य संदीप कोचर ने कहा कि ज्योतिष केवल अंधविश्वास नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी हो सकता है। उन्होंने जीवन प्रबंधन में ज्योतिष के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और श्रोताओं के प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया।उन्होंने ज्योतिष से जुड़े कई मिथकों का खंडन करते हुए इसे आत्मचिंतन, सकारात्मकता और जीवन-निर्णय का प्रभावी साधन बताया। उपस्थित अतिथियों ने विषय की प्रासंगिकता को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं तथा पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक दृष्टिकोण के बीच सेतु का कार्य करते हैं।यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उपस्थित सभी को एक नई दृष्टि और प्रेरणा भी प्रदान कर गया।
