
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक (पूर्व में छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक भी रहे) शांताराम जी सर्राफ का आज देवलोक गमन हो गया। बतादें कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
00 कल दोपहर 1:00 बजे मदकु द्वीप में किया जाएगा अंतिम संस्कार
कल सुबह 6:00 से 10:00 तक उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए संघ कार्यालय जागृति मंडल, पंडरी में रखा जाएगा एवं इसके बाद प्रातः 10:30 उन्हें मदकु द्वीप ले जाया जाएगा | जहां दोपहर 1:00 उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा |
छत्तीसगढ़ में लोग उनके निधन में बाद लगातार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। दरअसल उम्रदराज होने के बाद भी संघ के प्रति सक्रियता को लेकर शांताराम जी हमेशा आज की पीढ़ी में याद किये जाएंगे। वे काफी सहज व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।