नशे की हालत में लाल-नीली बत्ती व हूटर लगाकर वाहन चलाने पर स्कॉर्पियो जप्त

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। यातायात पुलिस रायपुर ने नशे की हालत में वाहन चलाने और बिना अनुमति लाल-नीली बत्ती व हूटर लगाने के मामले में एक स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया है।सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी-04-एनजे-9007 की जांच की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में अनधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती और सायरन/हूटर लगे पाए गए। वाहन चालक आशीष यादव नशे की हालत में वाहन चला रहा था।एल्कोमीटर जांच में चालक के शरीर में 128 एमजी/100 एमएल शराब की मात्रा पाई गई। पूछताछ में वाहन मालिक डिलेश्वर पटेल, निवासी व्हीआईपी स्टेट, अशोका नगर, रायपुर बताए गए। वाहन मालिक ने बताया कि वाहन मरम्मत के लिए रायपुर लाया गया था और रविवार रात चालक ने घर जाने के लिए वाहन ले लिया था।यातायात पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 108, 185 और 119(3) के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त कर प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया है। इन धाराओं के तहत लगभग 20,500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। जप्त वाहन को न्यायालय के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा। यातायात पुलिस रायपुर ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *