रायपुर (वनांचल न्यूज़) | स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी वर्मा के हस्ताक्षर से आज देर शाम दशहरा,दीपावली,शीतकालीन व गर्मी अवकाश की तारीख विभाग की ओर से घोषित कर दी गई है। दशहरा अवकाश- 29-9-2025 से 4-10-2025। दीपावली अवकाश- 20-10-2025 से 25-10-2025 । शीतकालीन अवकाश- 22-12-2025 से 27-12-2025। ग्रीष्मकालीन अवकाश- 1-5-2026 से 15-6-2026 |

