संस्कार भारती द्वारा राष्ट्र रंग संघ साधना के 100 बछर पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन

रायपुर (वनांचल न्यूज़)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर संस्कार भारती छत्तीसगढ़ एक ऐतिहासिक एवं सृजनात्मक पहल करते हुए आगामी 9, 10 एवं 11 जनवरी 2026 को “राष्ट्र रंग – संघ साधना के १०० बछर” विषय पर अखिल भारतीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन केवल एक कला कार्यशाला नहीं, बल्कि संघ की सौ वर्षों की साधना, सेवा, विचार और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को दृश्य माध्यमों में अभिव्यक्त करने का सशक्त प्रयास है।इस त्रिदिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित लगभग 100 से अधिक चित्रकार सहभागिता करेंगे। कलाकार तीन दिनों में 101 से अधिक चित्रों का सृजन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक यात्रा को रंग, रेखा और कल्पना के माध्यम से जीवंत स्वरूप प्रदान करेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन 9 जनवरी 2026 को प्रातः 11:30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. रमन सिंह जी (विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन) होंगे।संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा इस आयोजन की तैयारियाँ विगत तीन महीनों से सुनियोजित ढंग से की जा रही हैं इसमें देश-प्रदेश के चित्रकारों से संवाद स्थापित कर विषयों का चयन किया गया है। यह कार्यशाला अनुभवी एवं वरिष्ठ कलाकारों के मार्गदर्शन में संपन्न होगी, जिससे प्रतिभागी कलाकारों को सृजनात्मक दिशा और वैचारिक प्रेरणा प्राप्त होगी।इस आयोजन को बहुआयामी स्वरूप देने हेतु संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के मंचीय कला विभाग द्वारा महान चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति भी तैयार की गई है जिसका मंचन 10 जनवरी को सायं 7 बजे होगा। इसके अतिरिक्त, कार्यशाला में छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित चित्रों की विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।कार्यशाला का समापन समारोह पद्मश्री वासुदेव कामत जी (पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष, संस्कार भारती) की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का विवरण

उक्त कार्यक्रम दिनांक 9, 10 एवं 11 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक ठा. विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन,सरोना, रायपुर (छत्तीसगढ़) आयोजित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *