रायपुर (वनांचल न्यूज़)।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों के विकास को लेकर मंगलवार को बड़ी समीक्षा बैठक ली। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर और न्यायधानी बिलासपुर के समग्र विकास को लेकर बैठक में बिंदुवार मंथन किया गया।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए सभी विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचनाओं को तय समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें।बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, क्षेत्रीय विधायक, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि“बिलासपुर को आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधासंपन्न शहर के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।”बैठक में सड़क, ड्रेनेज, पेयजल, आवास, ट्रैफिक व्यवस्था, स्मार्ट सिटी और नगरीय आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बिलासपुर को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाने साय सरकार का बड़ा एक्शन, CM विष्णुदेव साय की हाई-लेवल मीटिंग में विकास कार्यों पर बिंदुवार मंथन
