
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर खूबचंद बघेल जी के जयंती के अवसर पर विषय स्व. खूबचंद बघेल जी का साहित्यिक अवदान पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जागेश्वर प्रसाद, आशीष सिंह, अरविंद मिश्र रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के.के अग्रवाल करेंगे |
यह कार्यक्रम आज 19 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से संस्कृति विभाग सभा का महंत घासीदास संग्रहालय पुरातत्व विभाग घड़ी चौक रायपुर में आयोजित की जा रही है |