
खरसिया (वनांचल न्यूज) | विजयादशमी महोत्सव समिति की एक बैठक 7 सितंबर को स्थानीय गायत्री मंदिर में आयोजित की गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूर्व समिति के अध्यक्ष रूपेश सराफ के द्वारा विगत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी के लिए चर्चा आरम्भ हुई, जिसमे इस वर्ष के लिए भी सर्व सम्मति से रूपेश सराफ को ही समिति अध्यक्ष चुना गया, अध्यक्ष रूपेश सराफ के द्वारा समिति का गठन किया जाएगा।गौरतलब है कि बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक के रूप दशहरे के त्योहार मनाया जाता है और खरसिया का दशहरा मेला पूरे अंचल में विख्यात है। रावण दहन को देखने और मेले का आनंद लेने लोग दूर-दूर से खरसिया आते है। इस वर्ष भी नगर के टाउन हॉल मैदान में रावण का विशाल पुतला बनाकर उसका दहन किया जाएगा। रावण दहन के इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई साथ ही रावण दहन और राम राज्य गद्दी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा की गई। नगर के गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारगणों से विजयादशमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष रूपेश सराफ ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जा सकेगा साथ ही सभी लोगों से सुझाव भी मांगे गए। गायत्री मंदिर में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रूपेश सराफ, गिरधर गुप्ता, बजरंज अग्रवाल, विमल गर्ग, राजेश घंसु, सतीश अग्रवाल, गायत्री केशरवानी, अशोक मंडी, रतन अग्रवाल, कैलाश गर्ग, अरुण चौधरी, सुनील अग्रवाल, विकास ज्योति, प्रहलाद बंसल, जगदीश मित्तल, कैलाश शर्मा, मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, विजय शर्मा, संजय फंदी, चीनू शर्मा, विन्नी सलूजा, रितेश एए, राधे पार्षद, शुभम गर्ग सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।