
कवर्धा (वनांचल न्यूज़) | भोलेनाथ की असीम कृपा से इस सावन माह में कबीरधाम जिले के गौरव ग्राम चचेड़ी में तिवारी परिवार के पूर्वजों द्वारा लगभग 100 वर्ष पूर्व निर्मित शिव मंदिर में लगातार तीन सोमवार को विप्र जनों एवं ग्राम वासियों के द्वारा पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया | यह अभिषेक ग्राम के मानस मर्मज्ञ पंडित मधुबन तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया | कल आखिरी सोमवार को अखिलेश पाठक एवं गुणवंत शुक्ल द्वारा रुद्राभिषेक किया गया | सावन के तीसरे सोमवार को गौरव ग्राम चचेड़ी के युवाओं के नेतृत्व में ग्राम एवं क्षेत्र के लगभग 80 युवाओं ने अमरकंटक नर्मदा उद्गम से जल ले कर कवर्धा बूढ़ा महादेव में जल चढ़ाने के पश्चात ग्राम चचेड़ी के शिव मंदिर में जल अभिषेक किया गया। उक्त कावरिया टोली के द्वारा गत कई वर्षों से नर्मदा उद्गम अमरकंटक से जल लाकर गौरव ग्राम चचेड़ी के शिव मंदिर में जल अभिषेक किया जाता रहा है, ग्राम चचेड़ी से अमरकंटक की दूरी लगभग 150 की.मि है। कावड़ियों की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है। दूसरे सावन सोमवार को तिवारी परिवार के सत्येंद्र तिवारी, राघवेंद्र तिवारी एवं तीसरे सावन सोमवार को विक्रांत तिवारी एवं अभिषेक तिवारी के द्वारा रुद्राभिषेक किय गया, रुद्राभिषेक के पश्चात भोग प्रसाद का वितरण तिवारी परिवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में तिवारी परिवार के सदस्य, ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |