रोज़वुड कॉलोनी में रामलीला महोत्सव–2025 :बच्चों के अभिनय से सजीव हुई रामायण, रावण दहन में बुराई पर अच्छाई की विजय

संस्कृति,आस्था और एकता का अद्भुत संगम बना रोजवुड सांस्कृतिक समिति

प्रभु श्री राम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए :अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कोसरिया

रायपुर (वनांचल न्यूज) | बोरियाकला स्थित रोज़वुड कॉलोनी में इस वर्ष भव्य रामलीला महोत्सव–2025 एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को मंच के माध्यम से जीवंत होते देखा। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कोसरिया ने उपस्थित सभी अतिथियों, वरिष्ठ सदस्यों, मातृशक्ति और युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सहयोग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों और कॉलोनीवासियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन जीवन में करने का संदेश दिया।कार्यक्रम की सफलता में कार्यकारी अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश दास वैष्णव का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू संचालन और सभी गतिविधियों को प्रभावशाली बनाने के लिए विशेष प्रयास किए। इसके अलावा डॉ. कविता कोसरिया द्वारा मंच संचालन में निपुणता और सहजता दिखाई गई, जिसने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों का अनुभव और भी मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम की तैयारी में खुशबू शर्मा, दीपिका साहू और निशि प्रकाश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रामलीला मंचन में बच्चों ने उत्कृष्ट अभिनय प्रस्तुत कर रामायण के आदर्शों को जीवंत कर दिया। मुख्य भूमिकाओं में श्रीराम – अंतरिक्ष, लक्ष्मण – अभिनव (अंश), हनुमान – अंश, सीता – समीक्षा एवं रिया, राजा दशरथ एवं जनक – मयूर, बाली – कोशिका, सुग्रीव – अंशिका (टीशा), विभीषण – अर्णव, ऋषि – वंशिका एवं समीक्षा, राक्षस सैनिक तथा नल-नील – वंश एवं विवान, वानर सैनिक – अथर्व यादव, सूर्पनखा – आकृति (टिया), संदेश वाहक दासी – श्रेया एवं आव्या, मरीच एवं राजा – आध्या साहू, बाल राम-लक्ष्मण, भारत-शत्रुघ्न – गीतांश एवं रुद्र और रावण – सजल शामिल थे। तकनीकी सहयोग और तैयारी में आद्या सिंह, सजल, समीक्षा, रिया और मयूर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में कॉलोनी के संरक्षक के.सी. भारद्वाज, उपाध्यक्ष छन्नू लाल साहू, संगठन सचिव के.सी. मजुमदार और सचिव सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। वरिष्ठ सदस्य आर.एस. गौर ने रामलीला भ्रमण हेतु वाहन की व्यवस्था की और मीत सिंह मरावी तथा नरेंद्र साहू के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम में ऊर्जा बनी रही। रावण दहन “अशोक वाटिका” के निकट आयोजित किया गया, जहाँ सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का आनंद लिया।इस अवसर पर ग्रीन्सविले सोसाइटी के अध्यक्ष देवता दिन दुबे, कोषाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, जी के अवस्थी, राजेश सिंह, रोज़वुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के सलाहकार संतोष कुमार वाहने, जी.पी. ताम्रकार, अनिल सहारे, आईडी पालीवाल , सुब्रतो सरकार, कौशल शर्मा, रामेश्वर सिंह, हेमंत सिंह, अभिषेक सिंह गौर, सत्येंद्र खूंटे, श्रीमती राजकुमारी ठाकुर, श्रीमती गौरी देवी सिंह, श्रीमती पटेल श्रीमती कामना गौर, श्रीमती पल्लवी सिंह,श्रीमती ईश्वरी साहू, श्रीमती प्रेमा साहू, श्रीमती लक्ष्मी मेरावी,श्रीमती बृहस्पति ताम्रकार, श्रीमती नीलम बघेल,श्रीमती शिल्पा भारद्वाज,वंदना साहू सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे।अंत में, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दास वैष्णव द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कोसरिया ने सभी सहयोगी सदस्यों, कलाकारों और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उत्सव तभी सार्थक है जब हम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और हमारी कॉलोनी परिवार की तरह एकजुट बनी रहे। कार्यक्रम का समापन जय श्रीराम के गगनभेदी नारों और सामूहिक प्रसाद ग्रहण के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *