
00 सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा में रक्षाबंधन पर भाईचारे और सम्मान का अनूठा उदाहरण
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | सांस्कृतिक परंपराओं और भाई-बहन के अटूट स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का उत्सव आज सरस्वती शिशु मंदिर, टिकरापारा, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर पारस्परिक प्रेम, स्नेह और सुरक्षा का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को राखी बांधकर एक अनूठा और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती हेमलता यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन सभी के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का पर्व है, जो समाज में हमारी रक्षा और सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां देश का गौरव बढ़ा रही हैं, और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।प्राचार्या ने सभी को भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।