
रायपुर (वनांचल न्यूज़)|राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों मिलियन प्लस सिटीस श्रेणी में नेशनल रैकिंग में रायपुर शहर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इसमें रायपुर शहर को 11996 अंक निर्धारित मानको के अनुरूप प्राप्त हुए । रायपुर शहर छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर बन गया। रायपुर शहर की इस उपलब्धि औऱ गौरव पर नई दिल्ली के विज्ञानं भवन में रायपुर नगर पालिक निगम की और से भारत गणराज्य की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में केन्द्रीय शहरी कार्य मन्त्री श्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय शहरी कार्य राज्य मन्त्री श्री तोखन साहू की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के नेतृत्व में निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप सहित नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त दव्य राजेन्द्र गुप्ता और श्री विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर शहर के लिए अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ सहित नगर निगम के अपर आयुक्त दव्य राजेन्द्र गुप्ता, विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी ईई श्री रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी एई योगेश कडु,विशेषज्ञ प्रमित चोपड़ा और सूरज चंद्राकर आज दिनांक 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को रात्रि 9 बजे वायुयान से वापस माना विमानतल लौटेंगे |