
00 “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत शासकीय कर्मचारियों ने अपने जन्मदिन पर बच्चों के संग साझा की खुशियां
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत रायपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी अब अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों संग खुशियां बांट रहे हैं।
इसी कड़ी में एमपीब्लू मुकेश कुमार धनगर, एमपीब्लू ललित कुमार साहू, असिस्टेंट शिक्षक सुश्री दंतेश्वरी साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आंगनबाड़ी तथा स्कूली बच्चों के साथ विशेष समय बिताया। बच्चों के साथ केक काटा तथा उन्हें फल, मिठाई, पौष्टिक आहार वितरित की।

जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती अंजू पटेल ने मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह माना कैंप में विशेष बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को जूस, केला, बिस्किट और केक खिलाकर जन्मदिन मनाया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के 14 कर्मचारियों को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एसएमएस और ई-कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी गई और उन्हें पास के आंगनबाड़ी या विद्यालय में बच्चों संग जन्मदिन मनाने हेतु प्रेरित किया गया |