00 न्योता भोज के तहत अधिकारियों ने बच्चों संग साझा की खुशियां
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के अंतर्गत जिला प्रशासन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत जिला रायपुर में विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं तथा उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक आरंग श्रीमती मेधा मिश्रा चौबे ने आगनबाड़ी केंद्र बोरिद आरंग, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 सुश्री देवकी सोनकर ने आंगनबाड़ी भाटागांव केंद्र क्रमांक 2 में न्योता भोज के माध्यम से बच्चों के साथ केक काटकर, खीर-पूरी खिलाकर और चॉकलेट-बिस्किट वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर श्रीमती मेधा मिश्रा चौबे ने बताया की मैंने जिला प्रशासन के विशेष पहल “आओं बाटें खुशियां” के तहत मैंने आंगनबाड़ी के बच्चों अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिला | मैं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों से भी निवेदन करती हूं सभी अपना जन्मदिन आगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों के साथ मनाए | l
