00 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, नौ राज्यों से समाज प्रमुखों की रहेगी ऐतिहासिक उपस्थिति
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा आयोजित एक ऐतिहासिक और गरिमामय समारोह का आयोजन 27 जुलाई 2025, रविवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज की प्रदेश एवं प्रबंध कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह तथा समाज के उन होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा जिन्होंने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है। यह आयोजन दोपहर 12:00 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के पीछे, जेल रोड, रायपुर में सम्पन्न होगा।
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे। समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं गृहमंत्री अरुण साव अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति दर्ज होगी जिनमें दयालदास बघेल (केबिनेट मंत्री), बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर), श्रीमती कमलेश जांगड़े (सांसद, जांजगीर-चांपा), गुरु खुशवंत दास (उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण), एवं विभिन्न क्षेत्रों के विधायकगण शामिल हैं। इनमें पुन्नूलाल मोहले (मुंगेली), डोमनलाल कोर्सेवाडा (अहिवारा), दिलीप लहरिया (मस्तुरी), श्रीमती उत्तरी जांगड़े (सारंगढ़), कविता प्राण लहरे (बिलाईगढ़), शेषराज हरवंश (पामगढ़) एवं हर्षिता स्वामी बघेल (डोंगरगढ़) प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस गरिमामय आयोजन आयोजन में देशभर के नौ राज्यों – दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल – से सतनामी समाज एवं सतनाम पंथ के प्रमुख, संतगण, समाजसेवी एवं प्रतिनिधिगण विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन न केवल समाजिक एकजुटता का परिचायक बनेगा, बल्कि युवाओं के प्रोत्साहन व नेतृत्व विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
यह तीन दिवसीय आयोजन 26 जुलाई को विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ होगा। 27 जुलाई को शपथग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन होगा तथा 28 जुलाई को समस्त समाजजन गिरौदपुरी धाम पहुंचकर गुरु घासीदास जी के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात सतनाम धर्मशाला मड़वा, गिरौदपुरी में दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय सतनामी समाज संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न राज्यों से आए हुए समाज प्रमुख विचार-विमर्श करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोशले, प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे, सहसचिव दिनेश बंजारे तथा मीडिया प्रभारी श्री लक्ष्मीकान्त कोसरिया ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाएं। यह आयोजन समाज की एकता, संस्कृति, प्रतिभा और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बनकर उभरेगा।
