
नई दिल्ली (वनांचल न्यूज़) | उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में तेज हलचल शुरू हो गई है। गुरुवार को हुई एक अहम बैठक में एनडीए ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरें रिजिजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन दलों ने पूरी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है और उम्मीदवार तय करने की पूरी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई है।
इससे पहले संसद भवन परिसर में भाजपा और सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद को लेकर कई नामों पर विचार हुआ, लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ने का सामूहिक निर्णय लिया गया।अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के संभावित उम्मीदवार पर टिकी हैं।