
00 आवास योजना से जागृति साहू का परिवार खुशहाल, जताया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आभार
00 पक्के मकान का सपना अब हकीकत, प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली तस्वीर
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | हर एक आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार से साथ आराम का जीवन व्यतीत कर सकें।मकान तभी बनेगा जब आर्थिक स्थिति मजबूत हो, आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हर किसी का यह सपना सकार नहीं हो पाता। गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिये शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब स्थानीय लोग जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे। ऐसे परिवारों को सरकार द्वारा आवास बनवा कर दिया जा रहा है।प्रदेश में अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इस योजना के तहत रायपुर जिले अभनपुर विकासखंड के ग्राम थनौद के हितग्राही चोवाराम साहू की परिजन जागृति साहू ने बताया की हमको प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल रहा है | इससे हमारे परिवार को रहने के लिए पक्का आवास मिला जिससे मैं और मेरा परिवार खुश है | इसके लियु मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त करती हूँ |