00 सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
भिलाई (वनांचल न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभकार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम्स रायपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा साहू थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चंचलदीप कौर प्राचार्य केवीआईपी रायपुर ने की। अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. यशस्वी साहू व डॉ. डी.एन. देवांगन प्राचार्य केवीआईटी रायपुर थे।प्रतियोगिता में प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की 12 पुरुष तथा 8 महिला टीमें भाग ले रही हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि डॉ. आकांक्षा साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करते हैं। केवल कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही आपको सफलता दिला सकता है। कभी भी नशा, ड्रग्स या स्टेरॉइड का प्रयोग न करें, यह प्रतिभा को नष्ट करता है। कार्यक्रम के मेजबान कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च महाविद्यालय रायपुर से वाइस प्रिंसिपल डॉ. संदीप सोनकर, वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश नायर, प्रोफेसर इंचार्ज खेल शंकर नागराजन व लिलिमा बघेल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के.पी. यादव व वरिष्ठ खेल अधिकारी कॉडल राव, चयनकर्ता द्वय भारतीय टीम के खिलाड़ी किरनपाल सिंह और विनय जनबंधु (एनआईएस कोच), खेल अधिकारी एम एन बेग, ओंकार जायसवाल, गजेन्द्र साहू सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।
