
*12 सितंबर को रायपुर और नवा रायपुर में लगेंगे शिविर*
रायपुर (वनांचल न्यूज) | छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए विशेष ‘श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह शिविर 12 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का आयोजन कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, जिला रायपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है।स्वास्थ्य शिविर आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता केंद्र, गांधी मैदान, चावड़ी, रायपुर तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन (निर्माणाधीन), अटल नगर, नवा रायपुर में किया जाएगा।शिविर में श्रमिकों के लिए हीमोग्लोबिन जांच, नेत्र परीक्षण, एक्स-रे, पैथोलॉजी सहित अन्य स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किए जाएंगे। सभी श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्थलों पर समय पर पहुंचकर स्वास्थ्य जांच का लाभ लें एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।