
00 रायपुर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार शहर है, कहीं भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए, रामकी कम्पनी प्रतिदिन सभी 70 वार्डो के समस्त घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करवाए
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय नगर निगम के जोन कार्यालयों में जाकर जोन कमिश्नर, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड सफाई सुपरवाइजरों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्डों के सफाई कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को दे रहे हैँ | नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय ने जोन 2, 3, 5 में बैठक लेकर वार्डों के अनुबंधित सफाई ठेकेदारों के कार्यों, सफाई ठेका कामगारों की वार्डवार निर्धारित संख्या, दैनिक उपस्थिति की जानकारी लेकर प्रतिदिन शत- प्रतिशत संख्या में सफाई ठेका कामगारों की कार्य पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए |
अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने निर्देश दिए हैँ कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कहीं पर भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए. रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर है. रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैँ कि रायपुर नगर निगम के तहत समस्त 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों में समस्त घरों से प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये. अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने निर्देश दिए हैँ कि रामकी कम्पनी के सफाई सुपरवाइजर प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटरिंग करके सभी घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाना सुनिश्चित करें और सम्बंधित जोन के वार्ड सफाई सुपर वाइजर नियमित मॉनिटरिंग करें कि रामकी कम्पनी द्वारा सभी घरों से प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है अथवा नहीं. यदि रामकी कम्पनी प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करती है, तो सड़कों पर प्रतिदिन कचरा क्यों दिख रहा है. यदि घरों और परिसरों को छोड़कर कचरा कलेक्शन हो रहा है, तो सभी घरों से कचरा कलेक्शन का कार्य सुनिश्चित करवाया जाये.