रायपुर (वनांचल न्यूज़) | शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हायर सेकेंडरी स्कूल गोड़ी, ब्लॉक आरंग की प्रभारी प्राचार्य एवं गणित व्याख्याता श्रीमती राजेश्वरी शर्मा को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान कैबिनेट मंत्री एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के समर्पण, उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान की सराहना की गई।
श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, पिता श्री ऋतद ध्वज तिवारी, लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही हैं।

उनके प्रयासों से विद्यालय में शैक्षिक वातावरण और बेहतर हुआ है तथा छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति नई रुचि विकसित हुई है। आपको बता दें कि श्रीमती राजेश्वरी शर्मा का परिवार मूल रूप से कबीरधाम जिले के गौरव ग्राम चचेड़ी के निवासी है | और उनके परिवार के कई लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं |
शिक्षक दिवस पर दिया गया यह सम्मान उनके समर्पण और सेवाभाव का प्रमाण है, जो आने वाले समय में अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
