
रायपुर (वनांचल न्यूज़)। जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के निर्देशानुसार, जिला महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अटारी में छात्रों के साथ हो रही मारपीट, विद्यालय के कार्य करवाने जैसी अनुचित गतिविधियों एवं दुर्व्यवहार के खिलाफ प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि यदि विद्यालय प्रशासन तीन दिनों के भीतर छात्रों के हित में उचित कार्यवाही नहीं करता और NSUI की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो NSUI उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर संदीप विश्वकर्मा, रिज़वान खान, उदय राजपूत, ओम राजपूत, शेख जुबेर, आकाश एवं रमेश उपस्थित रहे।