
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष किसान नेता संदीप शर्मा 25 जुलाई 2025 को रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राज्य शासन के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कार्यक्रम के अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती रुप कुमारी चौधरी, सहित अन्य विधायक आयोग मंडल निगम के अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे |कार्यक्रम 25 जुलाई 2025 को दोपहर 1.00 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन का दायित्व छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लिया है।