शिक्षा, महिला और बाल कल्याण समिति के अध्ययन दौरे पर चेन्नई पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल : समग्र शिक्षा, महिला कल्याण कुपोषण उन्मूलन विषय पर हुई विस्तृत चर्चा

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर चेन्नई पहुंचे । इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं अन्य सदस्यों के साथ तमिलनाडु सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति, विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नाश्ता योजना, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के कल्याण हेतु योजनाएँ तथा महिलाओं और बच्चों में कुपोषण उन्मूलन हेतु विशिष्ट पहलें जैसे विषयों पर चर्चा की गई।इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सामाजिक कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण मंत्रालय (तमिलनाडु), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और पीएसयू प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुष्ट करते हुए, समिति ने यौन उत्पीड़न निवारण (POSH) अधिनियम, 2013 के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक समर्पित सत्र में भाग लिया। इस समीक्षा का दायरा उल्लेखनीय रूप से व्यापक था, जिसमें न केवल संबंधित सरकारी मंत्रालयों, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया। यह संगठित क्षेत्र में कानून के व्यवस्थित अनुपालन को सुनिश्चित करने पर समिति के फोकस को दर्शाता है।अपने अध्ययन दौरे के अंत में समिति सदस्यों ने आईआईटी मद्रास का दौरा किया जहां आईआईटी मद्रास, एनआईटीटीआर चेन्नई, केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु, गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, ऑरोविल फाउंडेशन, आईआईएसईआर तिरुपति तथा भारत सरकार और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।इस बैठक में शिक्षण पद्धतियों में श्रेष्ठ अभ्यास, उद्योग-अकादमिक सहयोग, शोध पारितंत्र की उपलब्धियाँ तथा वित्तीय, मानव संसाधन, प्रशासनिक और भौगोलिक चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह अध्ययन दौरा शिक्षा और महिला-बाल कल्याण के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को समझने और देशभर में बेहतर नीतियों के निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। तमिलनाडु द्वारा विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे अभिनव कार्यक्रम प्रेरणादायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *