24 घंटे के भीतर सभी घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
रायपुर (वनांचल न्यूज़)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने महर्षि वाल्मीकि वार्ड अंतर्गत सेल्स टैक्स कॉलोनी में नलों से गंदा पानी आने की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। महापौर ने पाइपलाइन में आए लीकेज के सुधार कार्य की प्रगति की स्थल पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अगले 24 घंटे के भीतर हर हाल में सभी घरों में नलों से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर निगम जल कार्य विभाग एवं जोन क्रमांक 3 और 9 की टीमों द्वारा किए जा रहे सुधार कार्यों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पेयजल वितरण लाइन में लीकेज के कारण गंदा पानी आ रहा था। क्षेत्र में कंक्रीट सड़क होने से लीकेज पॉइंट को ट्रेस करने में समय लगा, लेकिन अब विजय नगर चौक के समीप चिन्हित स्थान पर आवश्यक तकनीकी सुधार कार्य किया जा रहा है और कार्य अंतिम चरण में है।महापौर के निरीक्षण के समय नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज प्रभा विश्वकर्मा, जोन-3 के कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, जोन-9 के उप अभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय सहित जल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूर्व में गायत्री नगर, पिंक सिटी सहित अन्य क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या का समाधान कर लिया गया है और वहां वर्तमान में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इन क्षेत्रों में कई घरों में बोर सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे जल की पर्याप्त व्यवस्था बनी हुई है।सेल्स टैक्स कॉलोनी के रहवासियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा पेयजल टैंकरों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी की जा रही है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
