
रायपुर (वनांचल न्यूज़)। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज रायपुर दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। 80 वरिष्ठ नागरिकों को विशेष बस से नालंदा लाईब्रेरी, महामाया मंदिर एवं आनंद समाज वाचनालय का भ्रमण करवाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव अंतर्गत इस रायपुर दर्शन यात्रा को महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ऐतिहासिक टाउन हॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विशेष बस स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमती शुभांगी ताई आप्टे, नगर निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, उप अभियंता सुश्री कृति शर्मा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अभिषेक तिवारी, अभिलाष वर्मा, संस्कृति विभाग की कार्यक्रम समन्वयक सुश्री निष्ठा जोशी की उपस्थिति में रवाना हुई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन के कॉसेप्ट रजत जयंती महोत्सव वर्ष अंतर्गत रायपुर दर्शन यात्रा पर वरिष्ठ नागरिकों को बधाई दी। महापौर ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन को सराहा।इस अवसर पर स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमती शुभांगी ताई आप्टे ने स्वयं के प्रयासों से बनी कपड़े की थैलियां महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी वरिष्ठ नागरिकों को वितरित की तथा रायपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के महाभियान में सकारात्मक सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की।रायपुर दर्शन यात्रा में रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों, मोहल्लों के 50 रहवासी सहित माना कैम्प और श्याम नगर वृद्धाश्रम में निवासरत 30 वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। इन्हें टाउन हॉल, आनंद समाज वाचनालय, महामाया मंदिर के ऐतिहासिक महत्व से नगर निगम संस्कृति विभाग की कार्यक्रम समन्वयक सुश्री निष्ठा जोशी ने अवगत कराया।