
00 महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड में अनंत चतुर्दशी 6 सितम्बर को सुबह 6 बजे से 12 सितम्बर को सुबह 6 बजे तक किया जाएगा मूर्ति विसर्जन
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक पाण्डेय, नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में अनंत चतुर्दशी दिनांक 6 सितम्बर को सुबह 6 बजे से 12 सितम्बर को सुबह 6 बजे तक 8-8 घण्टे की तीन पालियों में 24 घण्टे की गयी प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारियों का महादेवघाट खारून नदी के समीप विसर्जन कुण्ड में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया | महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रीगणेश की सभी मूर्तियों का विसर्जन पूरे सम्मान के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाये |

महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने गौतखोरों, नावों, क्रेनों की व्यवस्था, संस्कृत कॉलेज के सहयोग से 10 पंडितों की श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था,मंच, बेरीकेट, स्वास्थ्य शिविर, लाईट, सफाई, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों की जानकारी ली और इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए |