केटीयू में रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का उत्सव “तरंग 2025” का शुभारंभ

00 पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता से बिखरी कला और कल्पना की छटा

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “तरंग 2025” का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने किया। कुलपति श्री कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि “तरंग 2025 विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच है। आप सभी संचार के विद्यार्थी हैं और रंगोली प्रतियोगिता भी संचार का एक सुंदर माध्यम है। रंगोली के माध्यम से भावनाओं और विचारों को सहज रूप से सैकड़ों लोगों तक पहुँचाया जा सकता है। हाल ही में आयोजित राज्योत्सव में हमने देखा कि किस प्रकार बस्तर आर्ट सहित विभिन्न लोककलाओं ने दर्शकों को प्रभावित किया। उसी प्रकार रंगोली समाज में सुंदर संदेश देने और संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने की एक प्रभावी कला है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव सुनील शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और संगठन क्षमता को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के कार्यक्रम नेतृत्व कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने बताया कि विभाग का प्रयास हमेशा यह रहता है कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए लगातार अवसर प्रदान किए जाएँ।

00 रंगोली प्रतियोगिता कौन रहे विजेता- रंगोली प्रतियोगिता के विजेता

रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामाजिक सरोकार, संस्कृति और सृजनात्मकता पर आधारित आकर्षक कृतियाँ बनाई।प्रथम स्थान – “हमारी रंगोली”: स्नेहा साहू और आशीष पटेल, द्वितीय स्थान – “लक्ष्मीपथ”: अंजली शुक्ला और रुचिसा केसरी, तृतीय स्थान – “प्रकाश पुष्प”: नैनी और सिमोनी “तरंग 2025” के अंतर्गत शुक्रवार को सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. निलेश साहू, गुलशन वर्मा, शोधार्थी विनोद सावंत, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अन्य अतिथि, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *