00 भागवताचार्य पंडित विकास मिश्रा, सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर प्रयागराज राजिम का मत
राजिम (वनांचल न्यूज़)। देवउठनी एकादशी के साथ ही भगवान श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा से जाग्रत हो चुके हैं, जिससे अब चार माह के चातुर्मास के पश्चात सभी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। भागवताचार्य पंडित विकास मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवंबर से मार्च माह तक विवाह एवं गृह प्रवेश के अनेक शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
पंडित मिश्रा ने कहा कि गुरु और शुक्र की अनुकूल स्थिति के कारण यह समय विवाह संस्कार और गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए अत्यंत मंगलकारी रहेगा। जो लोग गृह प्रवेश या विवाह की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आने वाले महीने कई शुभ संयोग लेकर आए हैं।उन्होंने बताया कि विवाह मुहूर्त इस प्रकार हैं —नवंबर माह: 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30दिसंबर माह: 1, 4, 5, 6, 10जनवरी माह: कोई विवाह मुहूर्त नहींफरवरी माह: 5, 10, 20, 21मार्च माह: 9, 10, 11, 12इसी प्रकार गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त रहेंगे —नवंबर माह: 3 और 15दिसंबर माह: 12 फरवरी माह: 11 और 26पंडित मिश्रा ने बताया कि पंचांग के अनुसार इन तिथियों में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल रहेगी। गृह प्रवेश से पूर्व गणपति पूजन, नवग्रह शांति और वास्तु शुद्धि कराना अत्यंत लाभकारी रहेगा।
अंत में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने परिवार के पंचांग एवं जन्मकुंडली अनुसार योग्य पंडित से परामर्श लेकर ही विवाह या गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य करने चाहिए, जिससे जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पूर्ण शुभता और सौभाग्य के साथ संपन्न हों।
