छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा पात्रताओं का क्रियान्वयन अन्तर्विभागीय राज्य स्तरीय बैठक

रायपुर (वनांचल न्यूज़)।दिनांक 07 जनवरी 2026 को संदीप शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोग के सदस्य सचिव, सदस्य की उपस्थिति में सभा कक्ष खाद्य आयोग के राज्य कार्यालय में पीडीएस, मध्यान भोजन योजना और पोषण आहार योजना तथा ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रवासों हेतु खाद्यान पर आधारित योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ तीन माह में चौदह जिले के दौरा के संबंध में समीक्षा बैठक मेंचर्चा की गई । बैठक में अध्यक्ष द्वारा संबंधित सभी विभागों को व्यवस्था को सुचारू रूप से अंतिम स्तर तक पहुचे इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए | त्रैमासिक अन्तर्विभागीय समीक्षा – सामान्य जानकारी अवधि – सितम्बर से दिसंबर 2025 तक की हैं जिसमे आयोग के दल द्वारा निरीक्षण किये गए जिसमे जिलों की संख्या -14, कुल निरीक्षित उचित मूल्य दुकान 33, कुल निरीक्षित आँगनबाड़ी केंद्र 17, कुल निरीक्षित स्कूल 13, कुल निरीक्षित आश्रम/छात्रावास 16 हैं | निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों और जाँच के अनुसार अध्यक्ष द्वारा अनुशंसाएं की खाद्य विभाग के लिए उचित मूल्य दुकान में सूचनाओ का अनिवार्य प्रदर्शन सुनिश्चित किया जावे . समस्त निर्धारित कार्य दिवसों में दुकानो का खुलना सुनिश्चित किया जावे . दुकानों के स्टाक का मिलान कर e-POS मशीन में सही मात्रा दर्ज की जावे. APL और फोर्टीफाईड पृथक-पृथक भण्डारण कराया जावे और चावल का अवैज्ञानिक भण्डारण सुनिश्चित किया जावे. दुकानों में स्टाक के वितरण में FIFO का पालन कराया जावे . ट्रक चालान की प्राप्ति 24 घंटे के भीतर कराया जावे . रैंडम चयनित दुकानों की जांच तथा प्राप्त शिकायतों की जांच समयबद्ध रूप से पूर्ण गंभीरता से किया जावे । इस तरह महिला बाल विकास विभाग में आयोग की अनुशंसाएं – आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की संख्या तथा पोषण ट्रेकर में दर्ज संख्या का मिलान किया जावे. सुपरवाईजर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की नियमित तथा आकस्मिक जांच की जावे . फोर्टीफाईड चावल को पकाने तथा उपभोग लाभ की जानकारी स्थाई रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शित की जावे, प्राप्त राशि के अनुसार बेहतर गुणवत्ता की दाल क्रय की जावे. खाद्य आयोग और खाद्य विभाग के काल सेंटर नंबर स्थाई रूप से प्रदर्शित की जावे.आंगनबाड़ी केन्द्रों का सञ्चालन सुरक्षित भवनों में सुनिश्चित किया जावे. इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग में आयोग की अनुशंसाएं – दैनिक भोजन मेन्यू का प्रदर्शन एवं पालन सुनिश्चित किया जावे. प्रति डाईट खाद्यान, दाल, तेल, सब्जी की पात्रता के अनुसार भोजन तैयार किया जावे. समूह से तौल कर सामग्री प्राप्त करने हेतु माप-तौल उपकरण की व्यवस्था की जावे. फोर्टीफाईड चावल को पकाने तथा उपभोग लाभ की जानकारी स्कूल के किचन में स्थायी रूप से प्रदर्शित की जावे. खाद्य आयोग और खाद्य विभाग के काल सेंटर नंबर स्थाई रूप से प्रदर्शित की जावे. किचन और भोजन क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जावे.ट्राइबल विभाग में आयोग की अनुशंसाएं – दैनिक भोजन मेन्यू का प्रदर्शन एवं पालन सुनिश्चित किया जावे. प्रति डाईट खाद्यान, दाल, तेल, सब्जी की पात्रता का स्थायी प्रदर्शन और तदनुसार भोजन तैयार किया जावे. फोर्टीफाईड चावल को पकाने तथा उपभोग लाभ की जानकारी का अभाव होना ।फोर्टीफाईड चावल को पकाने तथा उपभोग लाभ की जानकारी स्कूल के किचन में स्थायी रूप से प्रदर्शित की जावे। खाद्य आयोग और खाद्य विभाग के काल सेंटर नंबर स्थाई रूप से प्रदर्शित की जावे छात्रावास को प्रदाय सामग्री का स्टाक रजिस्टर अपडेट रखा जावे । छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पात्रताओं का क्रियान्वयन अन्तर्विभागीय राज्य स्तरीय बैठक में राजीव जायसवाल सदस्य सचिव, राजेंद्र महिलांग, कुलदीप शर्मा सदस्य , नीलम एल्मा अतिरिक्त संचालक खाद्य विभाग, डी एस मरावी जाइंट डायरेक्टर महिला बाल विकास विभाग, महेश नायक उपसंचालक स्कूल शिक्षा, आशीष बंजारे सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, अमित देवांगन नान अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *