
रायपुर (वनांचल न्यूज) | शहर की महिलाओं के समूह द पंख वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। समूह के सदस्यों ने रविवार को डाक्टरों की टीम के साथ सारागाँव के ग्रीन विलेज में यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 40 से अधिक युवाओं तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। द पंख संस्था की संस्थापक श्रीमती रीतू सेलट ने बताया कि बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों एवं ओरल हाइजीन को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया चिकित्सक डॉ नीलेश सिंग, डॉ श्वेता जैन, डॉ प्रज्ञेश देवांगन, डॉ सृष्टि एवं डॉ शिवम गुप्ता की टीम ने जनरल हेल्थ चेक अप, गायनिक समस्याएँ एवं समाधान और दंत परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों व डेंटल किट्स का वितरण भी किया ।

संस्थापक श्रीमती रीतू सेलट ने बताया कि ग्रीन विलेज में करके सीखो पद्धति में शिक्षण कार्य कराया जाता है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों समेत भौगोलिक रूप से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को तीन माह का विशेष आवासीय प्रशिक्षण कराया जाता है। वर्तमान में यहाँ 25 युवती एवं 5 युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । द पंख सोसाइटी का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा , शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और पेशेवर क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।