
00 “ग्रीन पालना अभियान” के तहत 35 प्रसूताओं को दिए गए 175 पौधे
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु दूरदृष्टि के अनुरूप, जिला प्रशासन द्वारा “ग्रीन पालना अभियान” के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत माताओं को पांच प्रकार के फलदार पौधे — आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा — भेंट किए जा रहे हैं।
इसके अंतर्गत आज जिले के अभनपुर 04, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 03, धरसीवां 01, एम.सी.एच कालीबाड़ी 15, तिल्दा 03, आरंग 01, उरला बिरगांव 08 कुल 35 प्रसूताओं को 175 पौधे वितरित किए गए।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा यह अभियान सिर्फ एक पौधा वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।