
रायपुर (वनांचल न्यूज़)। लगभग 20 माह बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट का विस्तार आज हो गया जब तीन नए मंत्रियों को राजभवन में पद व गोपनीयता की राज्यपाल श्री रमेन डेका ने शपथ दिलवायी। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने मंत्रिमंडल के नए सदस्य के रुप में शपथ ली। इसके साथ ही काफी समय से प्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा हो गया।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज देर शाम या कल सुबह तीनों मंत्री हो सकते हैं दिल्ली रवाना |
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, सभी मंत्री,विधायक,संगठन के पदाधिकारी,अधिकारीगण व नए मंत्रियों के परिजन एवं समर्थक काफी संख्या में मौजूद रहे।