संघर्ष से सेवा तक: अखंड ब्राह्मण समाज ने पूरे किए 10 वर्ष

00 हिंदी साहित्य विकास परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा एवं महापौर संजय पांडेय ने विप्रजनों को किया संबोधित

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने 10वां स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन | यह समारोह रोहणी पुरम तालाब स्थित समाज के भवन में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य विकास परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि महापौर जगदलपुर संजय पांडेय जी उपस्थित हुए |

दसवें स्थापना दिवस पर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा एक पेड़ मां के तहत 30 पौधों का पौधा रोपण किया गया | साथ ही समाज द्वारा संचालित वाचनालय का वरिष्ठ विप्रजनों द्वारा ने फीता काटकर शुभारंभ किया | इस वाचनालय की विशेषता यह है कि इसमें सभी बच्चों के लिए निःशुल्क 10वीं 12वीं विज्ञान आर्ट कॉमर्स सहित सभी विषयों के किताबें, JEE, NEET, UPSC, PSC के तैयारी हेतु मटेरियल पुस्तक, लाॅ एवं कोर्ट के हेतु वकालत की पुस्तक उपलब्ध हैं | साथ ही जिन वरिष्ठ लोगों के विवाह के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनका भी सम्मान किया गया |

संगठन की प्रदेशाध्यक्ष भारती शर्मा ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन विगत 10 वर्षों से समाज को संगठित करने और सामाजिक मूल्यों को समझने के लिए कार्य कर रहा है | मानव होने के नाते हम सभी का सहयोग करते हैं | एक पेड़ मां के नाम की माध्यम से हम सभी पर्यावरण को सुरक्षित कर रहे हैं | हम प्रकार की जरूरतमंदों की मदद करते हैं जैसे अगर कोई बीमार व्यक्ति इलाज करने में असमर्थ है तो हमारा संगठन उसे आर्थिक रूप से सहयोग करता है अगर कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित है तो उसके स्कूल की फीस सहित कॉपी पुस्तक ड्रेस सहित सभी चीज हम उपलब्ध कराते हैं |

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री शशांक शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान हमारा कर्तव्य है जब तक घर में बुजुर्ग रहते हैं घर में एक सकारात्मक माहौल बना होता है | छोटे बच्चों को अपने दादा-दादी से कहानी सुनाने को मिलती है उनके साथ खाना खाने घूमने फिरने का अवसर मिलता है जिससे बच्चों को एक अलग ही ज्ञान की उपलब्धि होती है | किसी संगठन को 10 वर्षों तक निरंतर चलना किसी संघर्ष से काम नहीं है संगठन मतलब समझ और समाज से जुड़े लोगों की हर बातों पर विचार करना उसे पर अमल करना यह संगठन होता है और आज मैं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज और उनकी पूरी टीम को दसवें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं |

विशिष्ट अतिथि श्री संजय पांडेय ने कहा कि मैं आज इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही हर्ष महसूस कर रहा हूं कि विप्र समाज के विभिन्न संगठन समाज हित में कार्य कर रहे हैं | इस अवसर पर मैं सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारी को दसवीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई देता हूं |

इस अवसर पर सुंदर नगर पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे सहित संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं विप्रजन उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *