रायपुर (वनांचल न्यूज़)। सीएसपीडीसीएल द्वारा शहर में स्थापित वितरण ट्रांसफार्मरों के बॉक्सों की स्थिति का व्यापक सर्वेक्षण किया गया, सर्वे के दौरान पाए गए असुरक्षित एवं क्षतिग्रस्त वितरण ट्रांसफार्मर बॉक्सों को चिन्हित करने, बदलने और उनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर लगातार किया जा रहा है।
सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता एम. विश्वकर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण में चिन्हित कुल 306 जर्जर वितरण बॉक्सों में से अब तक 266 बॉक्स बदले जा चुके हैं। इसी प्रकार 744 वितरण बॉक्सों के टूटे अथवा चोरी हुए ढक्कनों के स्थान पर 573 नए ढक्कन लगाए जा चुके हैं। शेष बचे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त वितरण बॉक्सों को बदलने एवं मरम्मत का कार्य प्रगतिरत है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
