नई दिल्ली (वनांचल न्यूज)। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है, चुनाव आयोग दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। दो चरणो में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे। नतीजे 14 को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एक अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी. लोगों को दावा और आपत्ति के लिए एक महीने का वक्त दिया गया, जिसके बाद 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई.243 सीटों पर कुल 7.43 करोड़ वोटर, 14 लाख पहली बार मतदान करेंगे; हर बूथ पर एवरेज 818 वोटर हैं। नामिनेशन से दस दिन पहले तक नाम जुडवाये जा सकते हैं। बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे, पहले चरण में 121 सीटों पर दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का नामांकन 17 अक्टूबर तक और दूसरे चरण का 20 अक्टूबर तक होगा। चुनाव आयोग के 40 ऐप हैं, जिनको एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए ईसीआईनेट बनाया गया, जहां पूरी जानकारी मिलेगी |
बिहार चुनाव: बिहार में 6 और 11 नवंबर को चुनाव,नतीजे 14 को आएंगे
