लोककला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सतत सेवा के लिए डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

00 सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सामाजिक संस्था रायपुर के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह अवसर पर सिविल लाइन रायपुर के वृंदावन हॉल में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य गीत कला एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में सतत सेवा देने वाले रंग मंच अभिनेता लोक गायक डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर के महापौर श्रीमती मीनल चौबे, अध्यक्ष श्रीमती सुषमा ध्रुव तिवारी, स्नेह लता पाठक, समाजसेवीका श्रीमती आभा मिश्रा, के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर विगत 45 वर्षों से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोककला संस्कृति को देश भर के विभिन्न मंचों पर बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति देते आ रहे हैं। लाल किला नई दिल्ली में भारत पर्व, पृथ्वी थियेटर मुंबई में भारत रंग महोत्सव, विरासत महोत्सव देहरादून, लोक मंथन गुवाहाटी, कला संगम हैदराबाद भाग्य नगर, संगीत नाटक अकादमी द्वारा शिलांग, अगरतला, कुल्लू महोत्सव, मैसूर दशहरा महोत्सव, जयपुर, कोलकाता, नागपुर, फिल्म सिटी बेंगलुरू, कॉमनवेल्थ गेम नई दिल्ली, चेन्नई, भुवनेश्वर, समय-समय पर अभिनय नाट्य कला का प्रशिक्षण कार्यशाला लगाकर नवोदित कलाकारों को मंच में लाने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा एससीईआरटी के कक्षा 1 से आठवीं तक कला शिक्षा के स्कूली पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति लोकगीत, लोक खेल, लोक कलाकार, छत्तीसगढ़ी कलेवा छत्तीसगढ़ी गाना, सुवा, करमा, ददरिया, पंडवानी, पंथी, भरथरी, भोजली, राउत नाचा, नाचा-गम्मत, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार को पाठ्यक्रम में शामिल करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *