खरसिया (वनांचल न्यूज़)। नगर के होनहार युवा डॉ चिराग़ अग्रवाल ने डी.एम. एग्जाम में फर्स्ट डिवीज़न से पास होकर अपने परिजनों सहित समुचे नगर को भी गौरवान्वित किया है, और इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खरसिया से ही ग्रहण की, दत्ता मेघे मेडिकल कालेज वर्धा से एमबीबीएस की परीक्षा पास कर नालंदा मेडिकल कालेज पटना में एमडी की डिग्री प्राप्त की।विदित हो कि डाक्टर चिराग अग्रवाल ने देश की सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज मे से एक दिल्ली की वीएमएमसी (सफदरजंग) मे अध्ययन कर डीएम (हृदय रोग विशेषज्ञ) की एग्जाम फर्स्ट डिवीज़न से पास कर अपने कुल व समाज सहित समूचे प्रदेश को गौरान्वित किया है, डाक्टर चिराग अग्रवाल द्वारा कोरोना काल के भयावह दौर मे भी मरीजों को दीं गई सेवाओं के लिए देश के बड़े- बड़े मंचो से सामाजिक संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया गया है।डाक्टर चिराग अग्रवाल डीएम कार्डियोलॉजी एग्जाम मे फर्स्ट डिवीजन स्थान हासिल कर खरसिया क्षेत्र के प्रथम डॉक्टर बनने का सौभाग्य हासिल कर बता दिया एक छोटे शहर में पल बढ़कर शिक्षा ग्रहण करने वाला भी आसमान की ऊंचाइयों तक पहुँच कर बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।डॉक्टर चिराग अग्रवाल खरसिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती कौशल्या अग्रवाल के पोते एवं राजेश मेडिकोज के मनोज अग्रवाल व श्रीमती हेमा अग्रवाल के बड़े सुपुत्र हैं ।डॉक्टर चिराग अग्रवाल को डीएम की एग्जाम मे फर्स्ट डिवीज़न हासिल करने पर खरसिया विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल, भाजपा नेता गिरधर गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
डॉ चिराग अग्रवाल ने डीएम, हृदयरोग एग्जाम फस्र्ट डिवीजन में पास कर नगर का बढ़ाया मान
