खरसिया (वनांचल न्यूज)। नगर के प्रतिष्ठित फर्म ओमप्रकाश अग्रवाल बरतूंगा वाले (जय बालाजी ट्रेडर्स) के पुत्र उमेश अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी गोयल का आकस्मिक निधन दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को हो गया, वे लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की भाभी थी। श्रीमती मंजू गोयल विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली मंजू गोयल बहुत मिलनसार महिला थीं। मौहापाली रोड़ स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में इनका अंतिम संस्कार किया गया जहां इनके बड़े पुत्र आलोक गोयल ने इन्हें मुखाग्नि दी।इनके निधन से नगर में शोक व्याप्त है, इनकी अंतिम यात्रा में प्रेस क्लब, लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर श्रद्धान्जलि अर्पित की। श्रीमती मंजू गोयल की आत्मा की शांति के लिए स्थानीय अग्रसेन भवन में 17 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय बैठक रखी गयी है।
श्रीमती मंजू गोयल का निधन
