6.82 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ, बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल से पूरी हुई 12 साल पुरानी मांग

00 2012 से लंबित पुलिया निर्माण की मांग हुई पूरी, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का जताया आभार

00 गिध्ली के भदरपाली में 6.82 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण का शुभारंभ, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा- क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा

00 बसना के भदरपाली में 6.82 करोड़ की पुलिया का निर्माण कार्य शुरू, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल रंग लाई

बसना (वनांचल न्यूज़) । बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधली के आश्रित ग्राम भदरपाली के निवासियों की एक दशक से अधिक पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के अथक प्रयासों और पहल के फलस्वरूप, भदरपाली में 6.82 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ एक महत्वपूर्ण पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत आरंभ हो गया है। इस निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्रामवासियों में हर्ष की लहर है और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है।*विधायक की पहल लाई रंग, 2012 से लंबित मांग हुई पूरी*विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि यह पुलिया निर्माण कार्य वर्ष 2012 से लंबित था, जिसके कारण बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक बनने के बाद इस मांग को प्राथमिकता से लेते हुए, लगातार शासन स्तर पर प्रयास किया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा मेरा सर्वोपरि लक्ष्य है। गिध्ली के भदरपाली में पुलिया निर्माण की यह मांग बहुत पुरानी थी, और मुझे खुशी है कि यह आज पूरी हो रही है। यह पुलिया न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।परियोजना की स्वीकृति के लिए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने राज्य सरकार के नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझा और 6.82 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। यह स्वीकृति क्षेत्र के प्रति उनकी संवेदनशीलता और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।*ग्रामवासियों ने व्यक्त किया अपार हर्ष*पुलिया निर्माण कार्य के शुभारंभ पर ग्राम भदरपाली और गिधली के ग्रामीणों ने सरकार और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिया निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने सरकार और विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुलिया के बनने से हमारा दशकों पुराना सपना साकार हो गया है। बरसात के दिनों में हमें मुख्य मार्ग से कट जाना पड़ता था, जिससे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच मुश्किल हो जाती थी। हम विधायक डॉ. संपत अग्रवाल जी के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी समस्या को समझा और इसे प्राथमिकता से हल कराया। हम मुख्यमंत्री जी और उप मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद करते हैं।इस अवसर पर सरपंच शोभित मांझी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *